Pages

Thursday, December 11, 2025

कैंसर से बचाव के लिए किशोरियों व बालिकाओं को लगाया जाता टीका

फावा व नेहरू युवा संगठन टीसी ने सीएचसी हरदों में चलाया जागरूकता अभियान

फतेहपुर, मो. शमशाद । फावा संगठन एवं वात्सल्य लखनऊ के सहयोग से नेहरू युवा संगठन टीसी द्वारा संचालित कैंसर जागरूकता अभियान विकास खंड ऐरायां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदो में आशाओं के साथ जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में नेहरू युवा संगठन टीसी की स्वास्थ्य कार्यक्रम की समन्वयक अनीता वर्मा ने उपस्थित आशाओं को स्तन का कैंसर, बच्चेदानी व मुंह के कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। गोष्ठी में तीनों तरह के कैंसर लक्षणों, बचाव एवं उपचार के बारे में विस्तार से बताया। यह भी बताया कि किशोरियों बालिकाओं को कैंसर से बचाव का टीका लगाया जाता है। सभी उपस्थित आशाओं को उत्प्रेरित किया गया कि वह

जागरूकता अभियान चलातीं आशा व संगिनी।

अपने अपने कार्य क्षेत्र में महिलाओं और किशोरियों को जागरुक करें। ताकि जन समुदाय इस जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूक रहें। समय-समय पर जांच कराएं। लक्षण दिखाई देने पर प्रारंभिक चरण में ही इलाज शुरू कर सके। जागरूकता गोष्ठी में ऐरायां विकास खंड की 40 आशा, आशा संगनी, बीसीपीएम उपस्थित रहे। बीसीपीएम एएनएम और आशा व आशा संगिनी दीदी उपस्थिति रही। यह जागरूकता अभियान ऐरायां विकास खंड के खागा, अमाव, प्रेमनगर, अल्लीपुर भादर आदि गांव में भी आयोजित किया गया है। जहां पर सांप सीढ़ी खेल के माध्यम से महिलाओं को बताया गया कि किस तरह से खानपान के माध्यम से और उचित व्यायाम के माध्यम से अपने को रोगों से दूर किया जा सकता है। कैंसर से बचाव के लिए सबसे पहले कैंसर के लक्षणों को पहचानना जरूरी है। यदि प्रथम स्तर पर कैंसर की जानकारी हो जाती है तो पहले ही स्तर पर समुचित इलाज संभव हो जाता है।


No comments:

Post a Comment