चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह की अध्यक्षता में पुलिस पेंशनर्स की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने पेंशनर्स की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धितों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पेंशनर्स की समस्याओं पर चर्चा करते हुए उन्हें अपने अनुभव और ज्ञान का उपयोग कर कानून व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की। साथ ही वर्तमान समय में साइबर ठगों द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जीवित प्रमाण पत्र, सीबीआई, ईडी,
एटीएस के अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगी का शिकार बनाने की जानकारी देते हुए बचने के उपाय बताए। उन्होंने पेंशनर्स को स्वास्थ्य बीमा योजनाओं तथा कानूनी सहायता व शिकायत निवारण तंत्र की जानकारी दी। पेंशनर्स की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया।

No comments:
Post a Comment