Pages

Wednesday, December 17, 2025

सिमौनीधाम में अंतिम दिन तीन लाख श्रद्धालुओं ने छका भंडारा

श्रद्धालुओं को अखरी बाबा अवधूत की कमी, रह-रहकर गूंजती रही बाबा की जय-जयकार

अंतिम दिन साधु-संतों को भोज कराते हुए कंबल और अचला देकर दी गई भावभीनी विदाई

बबेरू, के एस दुबे । सिमौनी के मोनी बाबा धाम में भंडारे और मेले के अंतिम दिन बुधवार को सबसे पहले साधु संतों को भोज कराया गया। साधुसंतों को भोज कराने के बाद हमेशा की तरह कंबल और अचला देकर उन्हें विदाई दी गई। इसके बाद पंगत में बैठकर तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। सभी 11 काउंटरों से लगातार प्रसाद का वितरण किया गया। देर शाम तक भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद रही।

भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते हुए साधु-संत।

बुधवार को भंडारे के अंतिम दिन सुबह साधु संतों को प्रसाद ग्रहण करा कर कंबल और अचला देकर विदाई कर दी गई। इसके बाद सभी पांच काउंटर पुरुष पांच महिला व एक वीआईपी कार्यकर्ता व प्रशासन के लिए प्रसाद ग्रहण करना शुरू कर दिया, जो देर रात तक प्रसाद पूड़ी,सब्जी,मालपुआ जलेबी का प्रसाद ग्रहण कराया गया प्रसाद ग्रहण कराने के लिए सभी काउंटरों में कार्यकर्ता व व्यवस्थापक लगे रहे। सभी पंडाल देर रात तक खचाखच भरे रहे। सब्जी मालपुआ जलेबी पूडी बनाने का कार्य तीन दिनों तक चलता रहा। बुधवार को भंडारे के अंतिम दिन तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इसमें श्रमदानी,कार्यकर्ता व सब्जी बनाने के लिए स्वामी जी के भक्त दिल्ली से लगे रहे। भंडारे मे बिजली व पानी की पर्याप्त व्यवस्था रही भारी संख्या मे प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में लगा रहा, जहां 78 सीसीटीवी कैमरो से निगरानी चलती रही। संचालन पूर्वमंत्री शिवशंकर सिंह पटेल व लाखन सिंह ने किया व्यवस्था में शिवनायक सिंह भिंडौरा,बच्चा सिंह काजी टोला, मनोज भदवारी, मनोज तिवारी,अरुण पटेल जसईपुर, बाला महाराज, प्रांशु पतवन, अर्जुन बगेहटा भाजपा नेता अजय पटेल, पूर्व चेयरमैन विजयपाल सिंह, सुखदेव प्रसाद वर्मा, संजय सिंह पटेल जसईपुर,ज्ञान सिंह पंडरी, अरविन्द कशौधन, डॉ हरीशरण सिमौनी, राजेश द्विवेदी, सर्वेश तिवारी, राजा सिंह परमार, युवराज सिंह पंचू और दिल्ली के लकी, यशपाल सिंह, नंदूराम सहित तमाम श्रमदानी कार्यकर्ता व भक्त लग रहे।

भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते हुए श्रद्धालु।

चंद्रहास नाटक का हुआ मंचन

बबेरू। मौनी बाबा धाम में भंडारे के तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में चन्द्रहास नाटक का मंचन किया गया जिसमें महराज ब्रजदेव पाण्डेय मन्त्री सन्तोष त्रिपाठी छोटी रानी विट्टी रानी दास राम सहारे चन्द्रहास फूलचन्द्र रहे। कलाकार, ने व्यास राम बालक, तबला वादक में अनिल सिंह, आर्गन में विमल फतेहपुर, नाल वादक में चंदन सिंह, नृतक में बिट्टू रानी के द्वारा नाटक का मंचन किया गया मार्मिक नाटक देख श्रद्धालु भाव विभोर हो गए।


जिलाधिकारी ने किया भंडारा और मेला स्थल का निरीक्षण

बबेरू। सिमौनी के मौनी बाबा धाम के भंडारे एवं मेले के अंतिम दिन जिलाधिकारी जे रीभा ने पैदल चलकर निरीक्षण किया और मेले में लगे पंडाल में लगे स्टालों का निरीक्षण किया। इसके बाद भंडारे में आकर सभी काउंटरों का निरीक्षण किया। उस समय भंडारे में भारी भीड़ रही इसके बाद स्वामी अवधूत महाराज के आसन व प्रतिमा को प्रणाम किया और प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर पूर्वमंत्री शिवशंकर सिंह पटेल,बच्चा सिंह,लकी दिल्ली, सोनी दिल्ली,राजेश द्विवेदी, उपजिलाधिकारी बबेरू अविनाश त्यागी मौजूद रहे। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान पुलिस क्षेत्र अधिकारी सौरभ सिंह,कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत,नायब तहसीलदार मनोहर सिंह तहसीलदार हेमराज सिंह मय पुलिस बल के मौजूद रहे।

भंडारा स्थल का निरीक्षण करतीं डीएम जे. रीभा।

प्रदर्शनी में झूलों ने बच्चों को लुभाया, जमकर हुई खरीदारी

बबेरू। मौनी बाबा घाम मे भडारे के अंतिम दिनबुधवार को सास्कृतिक कार्यकमों का प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रिंगला रामसवेरे भाथंरी ब्रज देव पाण्डेय सन्तोष तिवारी अष्टपर्थ शिशुपाल पिन्टू गोरख नाथ शंकर दत्त क्रामिक सत्य नारायन शर्मा बिट्टी रानी विक्रम फूल सिह आदि कलाकारों ने मंचन किया। बबेरू हस्तशिल्प पंडाल में खरीदारों की उमरी भीड़ सिमौनी धाम स्थित मौनी बाबा मेले व भंडारे के दूसरे दिन ही खादी ग्रामोद्योग और हस्तशिल्प महोत्सव पंडाल में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी। कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित मौनी बाबा हस्तशिल्प महोत्सव पंडाल में जरी वर्क, पेचवर्क, लेदर, स्टोन कार्विंग, ज्वेलरी, दरी एवं अन्य बिछावन आदि हस्तशिल्प कलाओं से सुसज्जित वस्तुएं मिल रही हैं।राष्ट्रीय पटसन बोर्ड द्वारा 20 स्टाल लगाए गए। जिसमें जुट बैग, हैंडी क्राप्ट, जुट ज्वैलरी, जूट स्लीपर,वाल हैंगिंग,होम रैंस टाइल्स,गिफ्ट एंड नौ व लतीस व अन्य लाइफ स्टाइल्स जूट प्रोडक्टस के स्टाल लगे हुए है जिसमे कई प्रदेशो कलकत्ता, भदोही, गोरखपुर, इलहाबाद के कारीगरों ने शिरकत किया जिसमे लोगो ने खूब खरीदारी किया।यह जानकारी बोर्ड के अनुभाग अधिकारी नई दिल्ली मनोज कुमार थर्रानी और सहायक के के मिश्रा ने दिया। और इन स्टालों में दिव्यांग लोगो को सहायता देने के लिए उनसे जूट के बहुत उत्पाद तैयार करवाकर विक्रय करवाया जाता है। भारत सरकार द्वारा मौनी बाबा हस्तशिल्प महोत्सव नेहरु युवा मंडल बेवर द्वारा 13 दुकानें लगाई गई राज्य कार्यालय खादी ग्रामो घोग तरुण ग्राम्य विकास समिति के आयोजक पंकज पाण्डेय ने बताया कि 30 से अधिक स्टाल लगे हुए हैं।

No comments:

Post a Comment