मां काली जी देवी मंदिर के दरबार में शतचंडी महायज्ञ मेले का दसवां दिन
बिंदकी, फतेहपुर। रासलीला के मंचन में ब्रज की लट्ठमार होली व फूलों की होली देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। श्रद्धा, विश्वास व भक्ति के चलते पूरा पंडाल खचाखच भरा रहा। भगवान श्री कृष्ण तथा राधा ने श्रद्धालुओं के ऊपर फूलों की वर्षा शुरू की।
नगर के मोहल्ला हजरतपुर ठठराही स्थित श्री काली जी देवी मंदिर परिसर में चल रहे 11 दिवसीय शतचंडी महायज्ञ मेला के दसवें दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने मां काली देवी के दर्शन कर मन्नत मांगी। यज्ञ परिक्रमा करके पुण्य के भागीदार बने। मंदिर परिसर में एक विशाल पंडाल में वृंदावन से आए कलाकारों ने सुंदर मंजन किया। बृज की लट्ठमार होली व फूलों की होली देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। पूरा पंडाल खचाखच भरा रहा। भगवान श्री कृष्णा अपने ग्वालवालों के साथ राधा देवी से होली खेलने पहुंचे। जहां पर पहले लट्ठमार होली हुई। लट्ठमार होली में भगवान श्री कृष्णा व उनके साथियों एवं राधा व उनकी गोपिकाओं के बीच जमकर लट््ठमार होली हुई। इसके बाद फूलों की होली खेली गई। भगवान श्री कृष्णा व राधा के ऊपर फूलों की वर्षा हुई।

No comments:
Post a Comment