Pages

Saturday, December 20, 2025

दुकानदारों को दिया खाद्य सुरक्षा से संबंधित फास्टेक प्रशिक्षण

अतर्रा, के एस दुबे । सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की मौजूदगी में विभागीय अधिकारियों ने एक धर्मशाला में किराना, मिठाई व डेयरी व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा से संबंधित फास्टेक प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम के दौरान विभागीय अधिकारियों ने व्यापारियों को अपनी अपनी दुकानों में साफ सफाई रखने के लिए निर्देशित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कस्बा के मिठाई, किराना व डेयरी व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा के मानकों और स्वच्छता के प्रति

दुकानदारों को प्रशिक्षित करते हुए अधिकारी

जागरूक किया गया। मनोज गौतम सुपरवाइजर ने व्यापारियों को समाज में उनके दायित्व की महत्ता के बारे में बताया और स्वच्छता पूर्वक भोजन निर्माण एवं विक्रय के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। प्रशिक्षण के अंत में व्यापारियों को फास्टेक प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान अंकित पांडेय, मनोज चौरसिया, पिंटू गुप्ता, वैभव मोदनवाल, गोपाल गुप्ता आदि व्यापारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment