Pages

Thursday, December 11, 2025

डोली यात्रा को लेकर उद्योग व्यापार मंडल महिला इकाई ने की बैठक

संगठन मजबूती पर भी दिया बल

बिंदकी, फतेहपुर, दिलीप अग्निहोत्री । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कंछल गुट महिला इकाई नगर की एक बैठक हुई। बैठक में संगठन मजबूती पर बल दिया गया। इसके अलावा 14 दिसंबर को नगर में निकलने वाली भगवान श्री जगन्नाथ जी की डोली यात्रा पर भी चर्चा की गई। बिंदकी कस्बे के मोहल्ला कटरा स्थित मीनू ओमर के आवास में गुरुवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कंछल महिला इकाई नगर की एक बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष स्वाती ओमर ने संगठन मजबूती पर बल दिया। आगामी 14 दिसंबर को कस्बे में निकलने वाली भगवान श्री जगन्नाथ जी की डोली यात्रा पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि

डोली यात्रा को लेकर बैठक करतीं महिला इकाई की पदाधिकारी।

भगवान श्री जगन्नाथ जी की डोली यात्रा बिंदकी कस्बे के ललौली रोड स्टेट बैंक के समीप स्थित एक गेस्ट हाउस से प्रारंभ होगी। कस्बे के प्रमुख मार्गा में घूमेगी। बैठक में तय किया गया कि महिला व्यापार मंडल द्वारा यात्रा के दौरान बिंदकी कस्बे के फाटक बाजार के समीप श्री हनुमान मंदिर परिसर में एक स्टाल लगाया जाएगा। जिसमें भगवान श्री जगन्नाथ जी की डोली पर फूलों की वर्षा की जाएगी। लोगों को नाश्ता भी कराया जाएगा। बैठक में महामंत्री किरण सोनी, कोषाध्यक्ष दीपका ओमर, वंदना मिश्रा, उमा ओमर, कंचन गुप्ता, अनीता ओमर, दीपाली ओमर, रुचि देवी, सीमा सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment