बच्चों ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
हाईस्कूल व इंटर के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के सिविल लाइन स्थित लिल्स बगिया में वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रक्षा मंत्रालय के उपनिदेशक आदित्य पटेल एवं विद्यालय के निदेशक अतुल सिंह, प्रबंधिका नेहा सिंह ने शिरकत की। बच्चों ने स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने सरस्वती प्रतिमा व विद्यालय संस्थापक शिवकुमार सचान की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। निदेशक अतुल सिंह व प्रबंधिका नेहा सिंह ने पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिह्न देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। उनकी प्रतिभा की प्रशंसा की। कार्यक्रम में पटेल इंटर कॉलेज के कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-
![]() |
| वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे। |
छात्राओं को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। कक्षा 12 वीं के सम्मानित विद्यार्थियों में प्रथम स्थान प्रतिभा गौतम जिले में 8 वी रैंक, द्वितीय स्थान में लेबा अली सैय्यद तथा तृतीय स्थान आयुपी सिंह लोधी रहे। कक्षा 10 वीं के सम्मानित विद्यार्थियों में प्रमथ स्थान में साहिल गौतम, द्वितीय स्थान में रखमाला सिंह व तृतीय स्थान में दीपक कुमार रहे। नन्हें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों व अभिभावकों का मनमोह लिया। अंत में प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले नन्हे बच्चों को शुभ आशीष प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। निदेशक श्री सिंह ने कार्यक्रम की सफलतापूर्वक प्रस्तुति हेतु सम्पूर्ण विद्यालय स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments:
Post a Comment