प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण एवं सुविधाओं की ली जानकारी
फतेहपुर, मो. शमशाद । पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित परेड की सलामी ली। टोलीवार परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने परेड में उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों एवं प्रशिक्षु आरक्षियों के टर्नआउट का बारीकी से निरीक्षण किया और चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। परेड के दौरान पुलिस कर्मियों व प्रशिक्षु आरक्षियों को दौड़, शारीरिक प्रशिक्षण (पीटी) अभ्यास तथा टोलीवार ड्रिल कराई गई, जिससे उनकी फिटनेस और अनुशासन का स्तर परखा गया। परेड समाप्ति के बाद एसपी ने पुलिस
![]() |
| पुलिस लाइन का निरीक्षण करते एसपी अनूप कुमार सिंह। |
लाइन स्थित आरटीसी बैरकों, प्रशिक्षण कक्ष, कैंटीन, परिवहन शाखा, 112 शाखा, भोजनालय व गार्द रजिस्टरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि पुलिस कर्मियों व प्रशिक्षुओं को बेहतर सुविधाएं एवं अनुशासनपूर्ण वातावरण उपलब्ध हो सके। एसपी के इस सक्रिय निरीक्षण से पुलिस बल में उत्साह का संचार हुआ है और जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

No comments:
Post a Comment