मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राजकीय विद्यालयों में आयोजित हो रहे कैरियर मेला कार्यक्रम के तहत 9 दिसंबर को राजकीय हाईस्कूल मऊ में मेले का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। मुख्य अतिथि एसडीएम राम ऋषि रमन तथा विशिष्ट अतिथियों खंड शिक्षा अधिकारी कृष्णदत्त पांडेय, थाना प्रभारी मऊ और वरिष्ठ शिक्षाविद राम नारायण सिंह ने सरस्वती चित्र पर दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। बच्चों द्वारा लगाए गए विज्ञान मॉडल और पंख डायरी प्रदर्शनी ने कार्यक्रम को और जीवंत बनाया। मेले में हाईस्कूल के बाद विभिन्न विषयों से खुलने वाले करियर विकल्प
![]() |
| कॅरियर मेले में मौजूद अधिकारीगण |
चार्ट, बैनर और ग्राफिक्स के माध्यम से प्रदर्शित किए गए। अपने उद्बोधन में एसडीएम ने कहा कि कलम ही आपकी सबसे बड़ी ताकत है, जबकि बीईओ ने बच्चों को प्रतियोगिताओं से न डरकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। एसएचओ ने जीवन के सही और गलत रास्तों के अंतर को समझने की सीख दी। कार्यक्रम में अतिथियों का आभार शशि भूषण सिंह ने जताया तथा अंत में प्रधानाध्यापिका अंजना सिंह व अनीता देवी ने अतिथियों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment