Pages

Monday, December 15, 2025

बेटी की तलाश में भटक रहे परिवार ने एसपी से लगाई गुहार

बरामदगी की जगह थाने से टरकाया, आरोपियों के परिजन दे रहे धमकी

फतेहपुर, मो. शमशाद । खागा तहसील के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर गांव के ही युवक पर उनकी 18 वर्षीय पुत्री को घर से भगाने व थाने की पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत कर दोषियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार को शिकायती पत्र देने पिता के साथ पहुंचे परिवार ने शिकायती पत्र में गांव के ही युवक शरवन पर 16 अक्टूबर को बहला फुसलाकर घर से भगा ले जाने का आरोप लगाया। कहा कि थाने में शिकायत करने पर पुलिस ने केवल गुमशुदगी दर्ज कर लिया लेकिन आरोपियों के विरुद्ध

एसपी को शिकायती पत्र देने जाते पीड़ित। 

कोई कार्रवाई नहीं की गयी। परिजनों द्वारा बार बार पूछने पर पुलिस द्वारा पुत्री को जल्द बरामदगी करने को कहकर पीड़ित परिवार को थाने से टरकाया जा रहा है। बताया कि पीड़ित परिवार पर दबाव बनाने के लिए आरोपी युवक के पिता बांकेलाल, माता मालती देवी, भाई विकास व शिवम आदि परिजनों द्वारा धमकी दी जा रही है। कहा जा रहा है कि पुलिस उन लोगों पर कार्रवाई नही करेगी। पीड़ित परिवार ने अपनी व पुत्री के साथ किसी तरह की अनहोनी होने की चिंता जताते हुए जान माल की सुरक्षा करने व पुत्री को बरामद कर परिवार को सौपने की मांग किया। पीड़ित की समस्या सुन एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 

No comments:

Post a Comment