एक रात में 79 वाहनों का चालान, पांच लाख रुपये जुर्माना वसूला
फतेहपुर, मो. शमशाद । जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में अवैध खनन और ओवर लोडिंग पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत 7/8 दिसम्बर की रात विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अवनीश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पाल सिंह के अलावा सभी एसडीएम व क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में जनपद स्तरीय प्रवर्तन दल (टास्क फोर्स) ने रात भर सक्रिय रहते हुए खनन सामग्री ले जा रहे वाहनों की सघन जांच की। ओवरलोडिंग, बिना नंबर प्लेट, अवैध परिवहन व बिना वैध दस्तावेजों के परिवहन करने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की गई। कुल 79 वाहनों का चालान किया गया। जिसमें
![]() |
| चेकिंग अभियान चलाती पुलिस टीम। |
पांच लाख रुपए अर्थदंड वसूला गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन व ओवरलोडिंग के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। दोषी वाहन मालिकों व चालकों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रवर्तन टीमों के प्रयासों की सराहना करते हुए आमजन से भी अवैध खनन की सूचना देने की अपील की है।

No comments:
Post a Comment