कानपुर. प्रदीप शर्मा - रोटरी क्लब कानपुर आर्यन्स द्वारा प्राथमिक विद्यालय, लुधौरा, ईश्वरगंज, बिठूर में क्लब के अध्यक्ष रो अर्पित गुप्ता द्वारा मंगलवार को क्लब के माध्यम से कुछ बेंचो को विद्यालय को भेंट की। बच्चे उन बेंचो पर बैठकर बहुत खुश हुए। इस अवसर पर बच्चों को पौष्टिक आहार का वितरण किया गया। प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या गीतांजलि शुक्ला को क्लब की तरफ से नेशनल बिल्डर अवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया इस
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या गीतांजलि शुक्ला, दुर्गावती, निधि कटियार तथा रोटरी क्लब कानपुर आर्यन्स के चार्टर अध्यक्ष डॉ भक्ति विजय शुक्ला, मयंक गहोई, अर्पित गुप्ता मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment