चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : दीनदयाल उपाध्याय शोध संस्थान के तुलसी कृषि विज्ञान केन्द्र गनीवां में पांच दिवसीय कृषि सखियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके समापन अवसर पर शुक्रवार को सभी प्रतिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में कृषि सखियों को प्राकृतिक खेती, जीवामृत-घनजीवामृत निर्माण, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, कीट-रोग प्रबंधन और दशपर्णी अर्क, नीमाघ निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषयों का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य
ग्रामीण महिलाओं को कृषि से जुड़े विभिन्न कार्यों में प्रशिक्षित करना है, ताकि वह आत्मनिर्भर बन सकें और किसानों को तकनीकी सहायता प्रदान कर सकें। कहा कि सभी प्रतिशिक्षित कृषि सखियां अब अपने क्षेत्र में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देंगी और किसानों को रसायन मुक्त खेती के लिए प्रेरित करेंगी।

No comments:
Post a Comment