Pages

Tuesday, December 23, 2025

धर्म परिवर्तन के आरोप में चार पर मुकदमा, दो गिरफ्तार

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । थाना क्षेत्र के जहांगीर नगर गहुरे मजरे लोहंगपुर गांव में धर्म परिवर्तन को लेकर गंभीर मामला सामने आया। गांव निवासी बिहारी लाल की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। शिकायतकर्ता बिहारी लाल का आरोप है कि गांव के ही सुनील पासवान, संगीता पासवान, बलराज पासवान और रामस लंबे समय से गरीब एवं कमजोर वर्ग के ग्रामीणों को शिक्षा, नौकरी, इलाज व आर्थिक सहायता का प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे। बिहारी लाल के अनुसार 21 दिसंबर को अनिल कुमार पासवान एवं उसके साथियों द्वारा बलराज पासवान के घर पर एक बैठक आयोजित की गई। जहां हिंदू देवी-देवताओं के प्रति आपत्तिजनक एवं अपमानजनक टिप्पणियां की गईं। बैठक के

पुलिस टीम की गिरफ्त में धर्म परिवर्तन के आरोपी।

दौरान मौजूद ग्रामीणों को ईसाई धर्म स्वीकार करने के लिए तरह-तरह के लालच दिए। शिकायत में यह भी कहा गया कि जब बिहारी लाल ने धर्म परिवर्तन का विरोध किया तो आरोपियों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई, जिससे वह और उनका परिवार भयभीत है। पीड़ित ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए अनिल कुमार पुत्र झल्ली पासवान निवासी भीमपुर एवं संगीता पासवान पत्नी बलराज को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इस संबंध में श्यामसुंदर गिरि ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है तथा शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।


No comments:

Post a Comment