Pages

Saturday, December 6, 2025

चेयरमैन ने बस स्टॉप रैन बसेरा का किया उद्घाटन

यात्रियों के साथ ही निर्धनों को मिलेगी सुविधा

फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर पालिका परिषद ने आगामी सर्दी के मौसम के दृष्टिगत तैयारियां तेज कर दी हैं। पालिका की ओर से अस्थाई रैन बसेरा का निर्माण सार्वजनिक स्थानों में कराया जा रहा है। शनिवार को रोडवेज बस स्टॉप परिसर में बने अस्थाई रैन बसेरा का चेयरमैन राजकुमार मौर्य एडवोकेट ने फीता काटकर शुभारंभ किया। अस्थाई रैन बसेरा का शुभारंभ करते हुए नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य व अधिशाषी अधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि इस रैन बसेरा के बन जाने से अब रोडवेज बस से सफर करने वाले यात्रियों के साथ-साथ निर्धनों को रात्रि में

बस स्टाप में रैन बसेरा का फीता काटकर उद्घाटन करते चेयरमैन राजकुमार मौर्य। 

भीषण ठण्ड में इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। अस्थाई रैन बसेरा में वह रात गुजार सकते हैं। रैन बसेरा में सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई है। जिसमें रजाई, गद्दा व पीने का पानी भी उपलब्ध रहेगा। रैन बसेरा कर्मचारी को हिदायत दी गई कि किसी भी तरह की दिक्कत यहां रूकने वाले लोगों को नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर सभासद आफताब अहमद, शादाब अहमद, राम सिंह पटेल, अरुण यादव, पवन द्विवेदी के अलावा नगर पालिका से सफाई एवं खाद निरीक्षक के चंद्राकर, मोहम्मद हबीब, लईक खान आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment