Pages

Saturday, December 27, 2025

रास्ते का वीडियो बनाना पड़ा भारी, दबंगों ने फोड़ा सिर

घायल का अस्पताल में चल रहा इलाज, थाने में दी तहरीर

फतेहपुर, मो. शमशाद । राधानगर थाना क्षेत्र के मदनपुर मजरे रारा गांव में रास्ते पर किए गए अतिक्रमण का वीडियो बनाना एक युवक को भारी पड़ गया। दबंगों ने लाठी-डण्डे से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। परिजनों ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं थाने में दबंगों के खिलाफ तहरीर दी। राधानगर थाना प्रभारी को दी गई तहरीर में पीड़ित धनराज मौर्य पुत्र रामराज निवासी मदनपुर मजरे रारा ने बताया कि शनिवार को दिन में वह अपने घर के रास्ते का वीडियो बना रहा था। जिसको गांव के नंद किशोर पुत्र शिवलाल ने बाधित कर गंदा पानी

अस्पताल में भर्ती घायल।

बहा रहा है। वीडियो बनाते समय अचानक नंद किशोर व उसका पुत्र राहुल घर पर चढ़ आए और लोहे की राड व लाठी-डण्डो से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया और शरीर में गंभीर चोटे आई हैं। बीच-बचाव करने पर भतीजे विपिन पुत्र धर्मेन्द्र को भी चोटे आई हैं। शोर-शराबा सुनकर परिजन दौड़कर आए और दबंग गाली-गलौज करते हुए भाग निकले। परिजनों ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की। 


No comments:

Post a Comment