Pages

Saturday, December 6, 2025

भाकियू ने विभिन्न मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग

अतर्रा, के एस दुबे । भाकियू ने ग्रामसभा तुर्रा के अंश वकीलन पुरवा के लिए संपर्क मार्ग का निर्माण कराने, साथ ही किसानों को सरकारी खरीद केंद्र में धान बेचने के लिए लेखपालों द्वारा सही तरीके से खतौनी का सत्यापन कराने की मांग को लेकर तहसील परिसर पहुंच धरना प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष महेन्द्र त्रिपाठी व नगर अध्यक्ष राजा सिंह के नेतृत्व में किसानों ने तहसील परिसर पहुंच धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान भाकियू ने एसडीएम राहुल द्विवेदी को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया है कि ग्राम सभा तुर्रा के अंश वकीलन पुरवा में आने जाने के लिए संपर्क मार्ग नहीं है, जिसका निर्माण कराया जाए, क्याेकि इस पुरवा

धरना के दौरान मौजूद भाकियू पदाधिकारी।

में लगभग एक हजार लोग निवास करते हैं। मार्ग न होने से किसान अपनी फसल को मंडी परिसर में बेचने के लिए नहीं ला पा रहे हैं।इस समय अगर गांव में कोई बीमार हो जाता है तो एम्बुलेंस गांव नहीं पहुंची पाती है और मरीज को खटिया में लिटाकर एम्बुलेंस तक लाना पड़ता है। साथ ही किसानों को अपनी फसल को सरकारी खरीद केंद्र में विक्रय करने के लिये लेखपालों द्वारा खतौनी का सत्यापन कराना पड़ता है। अतर्रा के लेखपालों द्वारा सही तरीके से खतौनी का सत्यापन नहीं किया जा रहा है, जिससे किसान दिनों दिन परेशान रहता है। धरना प्रदर्शन के दौरान संदीप,अरुण, रामनरेश, चुनबाद, गायत्री, सीता, उषा सहित अनेक किसान उपस्थित रहे। एसडीएम के आश्वासन पर किसानों ने धरना समाप्त किया।


No comments:

Post a Comment