Pages

Saturday, December 13, 2025

नई शिक्षा नीति के लक्ष्यों को साधने का प्रयास, मीना मंच प्रशिक्षण का दूसरा चरण शुरू

कार्यशाला में विविध विषय शामिल

जीवन कौशल से लेकर आत्मरक्षा तक

मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत मीना मंच पावर एंजिल के सशक्तिकरण हेतु सुगमकर्ताओं का दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय बैच का शुभारंभ शुक्रवार को को बीआरसी मऊ सभागार में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी मऊ कृष्ण दत्त पांडेय द्वारा मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। कार्यशाला का उद्देश्य नई शिक्षा नीति के लक्ष्यों की प्राप्ति के साथ बालिकाओं के विद्यालय में नामांकन, नियमित उपस्थिति और जीवन कौशल के विकास पर केंद्रित रहा। प्रगति के पंख- अरमान मॉड्यूल के माध्यम से बालिकाओं को आत्मविश्वासी और जागरूक बनाने की दिशा में प्रशिक्षण दिया गया। संदर्भदाता आलोक श्रीवास्तव एवं प्रेम चंद्र यादव ने प्रतिभागी शिक्षकों को मीना मंच के गठन, उसके

 नई शिक्षा नीति के लक्ष्यों को साधने का प्रयास, मीना मंच प्रशिक्षण का दूसरा चरण शुरू

उद्देश्यों, पावर एंजिल के चयन, पॉक्सो एक्ट, बालिका सुरक्षा, बाल विवाह, आधा फुल कॉमिक बुक्स तथा विभिन्न केस स्टडी पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही टूल टेन, वीरांगना पोर्टल, महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, आत्मरक्षा और पोषण से जुड़े विषयों पर भी चर्चा हुई। शनिवार को कार्यशाला के समापन अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे मीना मंच की गतिविधियों को अपने-अपने विद्यालयों में प्रभावी ढंग से लागू करें, ताकि बालिकाएं निर्भीक, शिक्षित और जिम्मेदार नागरिक बनकर समाज निर्माण में सहभागी बन सकें।


No comments:

Post a Comment