Pages

Monday, December 15, 2025

केन्द्रीय विद्यालय का मनाया स्थापना दिवस

फतेहपुर, मो. शमशाद । केन्द्रीय विद्यालय में सोमवार को विद्यालय का स्थापना दिवस बड़े धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (कार्यानुभव) कालिका प्रसाद उपस्थित रहे। जिन्होंने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। नृत्य, गायन और अन्य रंगारंग कार्यक्रमों ने उपस्थित सभी लोगों का

स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते बच्चे।

मन मोह लिया। बच्चों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने स्थापना दिवस को यादगार बना दिया। विद्यालय की प्राचार्या वीनू मिश्रा ने कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्या ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि केन्द्रीय विद्यालय की परंपरा को आगे बढ़ाने में हर छात्र की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर शिक्षकगण, अभिभावक और विद्यालय स्टाफ ने भी उत्साह से भाग लिया। स्थापना दिवस के इस आयोजन ने विद्यालय परिवार में एकता और उत्साह का संचार किया।


No comments:

Post a Comment