Pages

Saturday, December 20, 2025

रक्तदान कर बचाई दो वर्षीय मासूम बच्ची की जान

बांदा, के एस दुबे । सेवर्स ऑफ लाइफ संस्था के अध्यक्ष सलमान खान को जानकारी मिली कि जिला अस्पताल में दो साल की बेटी जो बीमारी से ग्रसित है, उसे रक्त की आवश्यकता है। परिवार में रक्त देने को उनके पास कोई भी व्यक्ति नहीं है। डिमांड ग्रुप में डालते ही अभय प्रताप सिंह प्रिंस जो भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष हैं, ने तुरंत कॉल करके ब्लड बैंक आने की बात कही और ब्लड बैंक में साथियों के साथ आकर 2 साल की मासूम बच्ची को रक्तदान कर उसको जीवन दान दिया। उन्होंने की है कि सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के जन्मदिवस के अवसर पर आज से ही वह

रक्तदान करते हुए अभय और मौजूद संस्था पदाधिकारी व अन्य।

प्रण करते हैं कि प्रत्येक माह के अंतराल में सेवर्स ऑफ लाइफ संस्था से जुड़कर हर जरूरतमंद को रक्तदान करेंगे। इसके पूर्व में भी 2 बार रक्तदान कर चुके हैं। रक्तदाता अभय प्रताप सिंह (प्रिंस) के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान स्वर्ण सिंह सोनू ब्लॉक प्रमुख बड़ोखर खुर्द, सेवर्स ऑफ़ लाइफ के अध्यक्ष सलमान खान, सुनील सक्सेना, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, देवांश द्विवेदी, सीएमएम डॉ. के.कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार सिंह अवनी परिधि, भाजपा नेता आलोक सिंह, भाजपा नेता देवेश कुमार मोनू , श्लोक द्विवेदी, प्रमोद द्विवेदी, पंकज जायसवाल, प्रमोद यादव सहित कई पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment