Pages

Saturday, December 20, 2025

रेलवे पर रोड की जमीन पर दीवार खड़ी करने का आरोप

सभासद ने ईओ को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण को रूकवाए जाने की उठाई मांग

फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर पालिका परिषद के अंतर्गत आने वाले हरिहरगंज रेलबाजार मुहल्ले के सभासद अतीश कुमार पासवान ने नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी को एक ज्ञापन सांपकर रेलवे पर रोड की जमीन में दीवार खड़ी करने का आरोप लगाते हुए अतिक्रमण को रूकवाए जाने की मांग की है। ईओ को दिए गए ज्ञापन में सभासद ने बताया कि वार्ड हरिहरगंज मोहल्ला रेलबाजार में रेलवे स्टेशन से गुरूद्वारा होते हुए हरिहरगंज, ज्वालागंज बस स्टाप जाने वाले मार्ग पर गुरूद्वारा के सामने रेलवे द्वारा रोड की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। जो कि पूर्व

ईओ को ज्ञापन देने जाते सभासद अतीश कुमार पासवान।

दस्तावेजों में 24 मीटर और वर्तमान में 12 से 15 मीटर दर्ज है। बताया कि रेलवे द्वारा रोड के 15 मीटर के अंदर दीवार खड़ी की जा रही है जिससे रोड सकरा व बाधित हो जाएगा और यात्रियों, राहगीरों, स्कूल के बच्चों व स्कूली बस को आने-जाने में जाम का सामना करना पड़ेगा। उन्होने कहा कि क्षेत्र में अतिक्रमण अत्यधिक फैलता जा रहा है। उन्होने ईओ से मांग किया कि रोड पर मानक के अंदर हो रहे अतिक्रमण को रूकवाया जाए। जिससे आने-जाने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े। 

No comments:

Post a Comment