Pages

Saturday, December 20, 2025

वांछित अभियुक्तों को शीघ्र किया जाए गिरफ्तार, अपराधियों पर रखें नजर

पुलिस अधीक्षक ने देहात कोतवाली का किया वार्षिक निरीक्षण, दिए निर्देश

बांदा, के एस दुबे । पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली देहात का शनिवार को वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना अभिलेखों, शस्त्रागार व थाना परिसर की साफ-सफाई का गहन अवलोकन करते हुए कहा कि वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाए। इसके साथ ही अपराधियों पर पैनी निगाह रखें। निरीक्षण के दौरान थाना अभिलेखों, मिशन शक्ति केन्द्र, शस्त्रागार व थाना परिसर की साफ-सफाई आदि का गहन अवलोकन कर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश । अपराधों की समीक्षा के क्रम में निर्देशित किया गया कि वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए साथ ही लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण कराना सुनिश्चित करें जिससे कि प्रभावी पैरवी के माध्यम से अभियुक्तों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके। शस्त्रागार का निरीक्षण कर रख- रखाव व सफाई का

अभिलेखों का निरीक्षण करते एसपी पलाश बसंल।

निरीक्षण किया गया। मिशन शक्ति केन्द्र का निरीक्षण कर मिशन शक्ति के तहत चलाए जा रहे जागरुकता अभियानों तथा प्रगति के बारे में जानकारी ली गई साथ ही निर्देशित किया गया कि मिशन शक्ति अभियान का ज्यादा से ज्यादा व्यापक स्तर पर स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों आदि स्थानों पर व्यापक जागरुकता अभियान चलाकर महिलाओं/बालिकाओं का जागरुक करने के निर्देश दिए गए । लम्बित प्रार्थना पत्रों की जांच कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए साथ ही निर्देशित किया गया । थाना कार्यालय, अभिलेख, मालखाना, शस्त्रागार, हवालात, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, कम्प्यूटर कक्ष तथा थाने की साफ-सफाई आदि का गहन अवलोकन किया गया। प्रभारी निरीक्षक मरका को थाना परिसर की साफ-सफाई तथा कर्मचारियों से नियमित रुप से सैनिक सम्मेलन कर उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया । निरीक्षण के उपरांत उपस्थित चौकीदारों से संवाद कर उनके समस्याओं को सुन उनका निस्तारण किया गया। उनके कार्यों की सराहना की गई तथा कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने के लिये प्रेरित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर मेविस टॉक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment