जिला युवा व्यापार मंडल के नेतृत्व में आयोजित किया गया चिकित्सा शिविर
बांदा, के एस दुबे । शहर के गायत्री नगर स्थित एक हास्पिटल में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें हड्डी रोग, किडनी, शुगर, ब्लड प्रेशर, बीएमडी हड्डी मे कैल्शियम व फेफड़े की जांच एवं अन्य जाँचे की गई। शिविर में बड़ी संख्या में मरीज आए, जिन्हें चिकित्सा का समुचित लाभ नि:शुल्क प्रदान किया गया। जिला युवा उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में गायत्री नगर स्थित एक अस्पताल में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें पहली बार लखनऊ के मेदांता हास्पिटल के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा विभिन्न रोगों से ग्रसित मरीजों की जांच एवं उपचार तथा सलाह दी गई। निशुल्क चिकित्सा शिविर में जिला युवा उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष
![]() |
| शिविर में मौजूद डॉक्टर व अन्य। |
प्रेम गुप्ता, महामंत्री कमल गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता (रिंकू ), सुधीर तिवारी, नागेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, धर्मेंद्र नामदेव, श्याम सुन्दर, वीरेंद्र गुप्ता, मंत्री हिमांशु गुप्ता आदि व्यापारियों ने आए हुए सभी अतिथियों को फूल माला व अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार राज, चारु चन्द खरे, जिला महामंत्री कमलेश कुमार गुप्ता, अमित सेठ भोलू जी, रामकिशोर नन्ना, राकेश सिंह, प्रमोद गुप्ता ( राजा ), सौरभ गुप्ता, राकेश गुप्ता उपस्थित रहे। कान्हा हॉस्पिटल के प्रमुख सुरेश कुमार गुप्ता ने सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

No comments:
Post a Comment