Pages

Saturday, December 27, 2025

गरीब परिवारों की महिलाओं को वितरित किए गए कंबल

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : पहाड़ी स्थित स्व. रघुवीर प्रसाद कन्या इण्टर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित कर ठंड से बचाव के दृष्टिगत बेसहारा, निराश्रित, गरीब एवं जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया गया। कार्यक्रम में सांसद कृष्णा देवी पटेल एवं पूर्व मंत्री शिवशंकर सिंह पटेल ने जरूरत मंदों को कंबल वितरण किया। साथ ही विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने माता-पिता का नाम रोशन करने की सलाद दी। सांसद ने कहा कि वह विद्यालय में नये कमरे का निर्माण कराने का वह प्रयास करेंगी। कॉलेज के प्रबंधक प्रेम नारायण गुप्ता ने सांसद व पूर्वमंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर कॉलेज के अध्यक्ष रमेश कश्यप, प्रधानाचार्या वंदना कुमारी ने सांसद, पूर्व मंत्री, सुरक्षा


कर्मियों, मातृशक्तियों व समाजसेवियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। प्रबंधक ने बताया कि विद्यालय में 38 गांवों की लगभग 800 छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि मनफूल पटेल, एबीवीपी के प्रदेश सचिव शिवम चतुर्वेदी, ब्रह्मण एकता परिषद के संयोजक विपुल मिश्रा, नामदेव समाज के अध्यक्ष अशोक नामदेव, थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक राजेश यादव, सत्यनारायण सिंह, विद्यालय के प्रवक्ता राजकरन गुप्ता, रावेंद्र प्रताप सिंह, रजनी देवी, राजेश कुमार, अनुराधा गुप्ता, कु साधना यादव, कु. सोनम द्विवेदी, कोमल पाण्डेय, कु. आरती गुप्ता, नीलम, दीक्षिका श्रीवास्तव, पीएन नामदेव, अजय जोसेफ आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment