कानपुर, प्रदीप शर्मा - कोषागार कार्यालय द्वारा जीएनके कॉलेज सभागार में बुधवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की उपस्थिति में पेंशन दिवस का आयोजन हुआ।इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर के अध्यक्ष बी एल गुलाबिया ने बताया कि कोषागार से पेंशनर्स को किसी प्रकार की परेशानी नहीं है उन्होंने कहा कि पेंशनर्स को भारत सरकार द्वारा आठवें वेतन आयोग का लाभ पुराने पेंशनर्स को न
दिये जाने से पेंशनर्स में आक्रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पेंशनर्स के दर्द को सुना और उनका समाधान करने का भी प्रयास करने की बात कही। कार्यक्रम में अशोक कुमार मिश्रा, ताराचंद, रमाकांत वर्मा, रविन्द्र कुमार मधुर समेत सैकड़ों पेंशनर्स उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment