Pages

Thursday, December 18, 2025

जिला अधिवक्ता संघ चुनावी रेस में बढ़ी प्रत्याशियों की संख्या, शपथ पत्र अनिवार्यता लागू

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिला अधिवक्ता संघ का चुनावी माहौल अब चरम पर पहुंच गया है। अध्यक्ष पद पर संभावित पांच प्रत्याशी, महासचिव और कोषाध्यक्ष पदों पर क्रमशः चार-चार प्रत्याशी मैदान में उतर सकते हैं। यह निर्णय अधिवक्ताओं की हाल ही में संपन्न बैठक में लिया गया, जिसमें वर्तमान कार्यकारिणी के प्रमुख सदस्यों के साथ चेयरमैन बुआराम शुक्ला, रामप्रसाद सिंह, सुशील त्रिपाठी, चंद्रपाल पाल, पंकज त्रिपाठी, आनन्द मिश्रा, नरेन्द्र सिंह लल्ला, रोहित सिंह, लक्ष्मण त्रिपाठी, पूर्व महामंत्री विजय त्रिपाठी, सुशील मिश्रा, शिवशंकर उपाध्याय, विनय पाल और

जिला अधिवक्ता संघ बैठक में मौजूद अधिवक्तागण 

अनुराग पटेल सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे। जिला प्रभारी एडवोकेट कौंसिल ऑफ इंडिया रामप्रकाश पांडेय ने बताया कि इस बार सदस्यता शुल्क जमा करना अनिवार्य है, साथ ही शपथ पत्र और सीओपी कार्ड भी प्रस्तुत करना होगा। चुनावी सरगर्मी और प्रत्याशियों की रणनीतियाँ अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गई हैं।


No comments:

Post a Comment