Pages

Friday, December 26, 2025

वीर बाल दिवस पर बाल मेले का हुआ आयोजन

प्रांत कार्यवाह व दो विधायकों ने लिया हिस्सा

बिंदकी, फतेहपुर, दिलीप अग्निहोत्री । वीर बाल दिवस पर बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह ने किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तमाम पदाधिकारी के अलावा विधायक जयकुमार सिंह जैकी व विधायक राजेंद्र सिंह पटेल भी मौजूद रहे। दोनों विधायकों ने बाल मेले का निरीक्षण भी किया। कस्बे के लंका रोड स्थित एक इंटर कॉलेज में शुक्रवार को वीर बाल दिवस पर एक बाल मेला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह रामकेश ने किया। प्रांत संपर्क प्रमुख दुर्गेश, विभाग संघ चालक अशोक, जिला प्रचारक अरुण, बिंदकी क्षेत्र के विधायक जयकुमार सिंह जैकी, जहानाबाद क्षेत्र

बाल मेले के स्टालों का अवलोकन करते विधायक।

के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, बाल कल्याण अध्यक्ष अनिल गुप्ता तथा कॉलेज के प्रधानाचार्य बलराम सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे। विधायक जयकुमार सिंह जैकी व विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने बाल मेले का अवलोकन किया और बच्चों द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रकार के काउंटर में खरीदारी भी किया। विधायक श्री जैकी ने बच्चों द्वारा लगाए गए काउंटर में लगे गुब्बारे में निशान लगाया तथा एक काउंटर में पकौड़ा भी तलने का काम किया। उन्होंने स्वयं पकौड़ा खाने के साथ विधायक राजेंद्र सिंह पटेल को भी पकौड़ा खिलाया। बताते चलें कि राष्ट्र धर्म और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए सर्वाच्च बलिदान देने वाले गुरु गोविंद सिंह महाराज के चार साहिबजादों के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।


No comments:

Post a Comment