Pages

Sunday, December 7, 2025

कोहरे के मौसम में दुर्घटना रोकने को ट्रालियों पर सुरक्षा रिफ्लेक्टर लगाए गए

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । शीत ऋतु के आते ही परिवहन विभाग ने सड़क हादसों पर ब्रेक लगाने की तैयारी तेज कर दी है। शनिवार को बस स्टैंड, खोह पुलिस लाइन और कर्वी समिति मंडी में पहुंचने वाली 25 ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए, ताकि घने कोहरे के दौरान कम दृश्यता वाली सड़कों पर चालक दूर से ही वाहन की मौजूदगी पहचान सकें। अभियान के दौरान प्रवर्तन अधिकारियों ने ट्रैक्टर चालकों और मालिकों को सुरक्षित यात्रा के नियम

ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगाते अधिकारी

समझाते हुए चेताया कि धुंध में जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई सिर्फ एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि शीतकाल के दौरान लगातार चलने वाला सुरक्षा अभियान है, जिसमें और भी वाहनों को रिफ्लेक्टर लगाकर सड़क हादसों से बचाने की पहल जारी रहेगी।


No comments:

Post a Comment