आदर्श व्यापार मंडल ने लखनऊ बाईपास के फुटकर व्यापारियों की समस्याओं को उठाया
फतेहपुर, मो. शमशाद । सड़क सुरक्षा की बैठक में आदर्श व्यापार मंडल गर्ग गुट की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गर्ग एवं जिलाध्यक्ष अभिनव यादव ने अपर जिलाधिकारी अवनीश त्रिपाठी से मुलाकात कर लखनऊ बाईपास पर वर्षों से जीविकोपार्जन कर रहे फुटकर व्यापारियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन के समक्ष ज्ञापन देकर मांग किया कि बाईपास के व्यापारियों के साथ सौतेला व्यवहार न किया जाए और उन्हें व्यवस्थित
![]() |
| एडीएम से वार्ता करते आदर्श व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गर्ग। |
कर उचित स्थान उपलब्ध कराया जाए। ताकि गरीब व्यापारियों का शोषण रोका जा सके और वे अपने परिवार का पालन-पोषण सम्मानपूर्वक कर सकें। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि लगातार कार्रवाई से गरीब व्यापारी परेशान हैं, जबकि प्रभावशाली वर्ग को राहत दी जा रही है। अपर जिलाधिकारी ने व्यापारियों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि सभी को व्यवस्थित कर उचित स्थान प्रदान किया जाएगा। वहीं एडीएम ने भी भरोसा दिलाया कि किसी भी व्यापारी के साथ अन्याय नहीं होगा। इस दौरान सुमन, राजेश कुमार, पिंकी, राहुल, राधा, अमन, विनय सोनी, प्रिंस, आदर्श, राजकुमार, पवन, रामबाबू, संतोष सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment