Pages

Friday, January 9, 2026

105 निर्धन छात्राओं को वितरित किए गए स्वेटर

पीएमश्री राजकीय इंटर कालेज (जीजीआईसी) में आयोजित हुआ वितरण कार्यक्रम

बांदा, के एस दुबे । ठंड से बचाव के लिए पीएमश्री राजकीय इंटर कालेज (जीजीआईसी) में आयोजित कार्यक्रम के दौरान निर्धन छात्र सहायता कोष मद से 105 पात्र छात्राओं को स्वेटर की सौगात दी गई। प्रधानाचार्य समेत अन्य शिक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से छात्राओं को स्वेटर वितरित किए। पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कालेज में शुक्रवार को प्रधानाचार्य निमिषा रंजन की अध्यक्षता में स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य व शिक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से 105 निर्धन छात्र-छात्राओं को ठंड से बचाव के लिए स्वेटर वितरित किए। स्वेटर मिलते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे पर उत्साह और खुशी झलक गई। प्रधानाचार्य ने कहा कि यह पहल

बच्चों को स्वेटर वितरित करते हुए शिक्षक।

न केवल छात्र-छात्राओं के शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि समाज में शिक्षा और मानवता के संदेश को भी मजबूत किया। इस प्रकार के सहयोग से जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने में काफी प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्य जारी रखने की बात कही। उन्होंने छात्राओं को पढ़ाई में ध्यान लगाकर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन करने का आह्वान किया। स्वेटर मिलने के बाद विद्यार्थियों ने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। छात्राओं ने कहा कि अब उन्हें ठंड से राहत मिलेगी और वह नियमित रूप से विद्यालय आ सकेंगी। इस मौके पर शिक्षिका सीमा वर्मा, रंजना द्विवेदी, पूनम श्रीवास्तव, प्रियंका सिंह, अभिलाषा सिंह, दिशा, निधि निगम, अंजली गुप्ता, डाॅ. महजबी खान सहित अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।


No comments:

Post a Comment