मूल्य करीब 42 लाख 18 हजार रुपये, पुलिस का जताया आभार
फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले में पुलिस ने एक बार फिर जनता का भरोसा जीता। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत 134 गुमशुदा/खोए हुए मोबाइल फोन सफलतापूर्वक बरामद किए गए हैं। इनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 4218098 रुपये है। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि क्षेत्राधिकारी यातायात/अपराध प्रमोद शुक्ला के निकट पर्यवेक्षण में जनपदीय थानों और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और तकनीकी ट्रैकिंग के जरिए फतेहपुर व आसपास के सीमावर्ती जिलों से ये सभी मोबाइल सेट बरामद किए। समारोह के
![]() |
| पत्रकारों को बरामद मोबाइलों की जानकारी देते एएसपी महेन्द्र पाल सिंह। |
बीच इन सभी 134 मोबाइल फोन को उनके असली मालिकों को सुपुर्द कर दिया गया। मालिकों के चेहरों पर खुशी और पुलिस टीम के प्रति कृतज्ञता की भावना साफ झलक रही थी। यह सफलता बताती है कि अगर पुलिस और जनता साथ मिलकर काम करें, तो अपराधियों के लिए बचना मुश्किल हो जाता है और आम नागरिकों की छोटी-बड़ी खोई हुई चीजें वापस मिल सकती हैं। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में सभी थानों के प्रभारी के अलावा सर्विलांस सेल प्रभारी उपनिरीक्षक शैलेष कुमार सिंह शामिल रहे।

No comments:
Post a Comment