कानपुर, प्रदीप शर्मा - छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा एनएसएस एवं एनसीसी इकाइयों के सहयोग से “रन फॉर स्वदेशी–2026” का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं एवं विश्वविद्यालय समुदाय में स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूकता, शारीरिक स्वास्थ्य एवं राष्ट्रभावना को सुदृढ़ करना रहा। इस अवसर पर आयोजित 3 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलसचिव राकेश कुमार मिश्र द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। दौड़ प्रातः 7:30 बजे से एकलव्य स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सीएसजेएम विश्वविद्यालय परिसर में संपन्न हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में किया गया। दौड़ प्रतियोगिता में शीर्ष 10 बालक एवं शीर्ष 10 बालिका प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पदक प्रदान कर
सम्मानित करने के साथ शीर्ष 10 शिक्षक प्रतिभागियों को भी उनके सहभाग के लिए पदकों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. अंशु यादव, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार यादव, क्रीड़ा सचिव डॉ. निमिषा सिंह कुशवाहा, विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षक तथा एनएसएस की विभिन्न इकाइयों के यूनिट कोऑर्डिनेटर्स मौजूद रहे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय समुदाय की व्यापक सहभागिता देखने को मिली। कार्यक्रम की सफलता में एनएसएस एवं एनसीसी स्वयंसेवकों का अनुशासन एवं सक्रिय योगदान रहा। आयोजन ने प्रतिभागियों को स्वस्थ जीवनशैली एवं राष्ट्रीय चेतना के प्रति प्रेरित किया गया।

No comments:
Post a Comment