Pages

Saturday, January 10, 2026

थाना समाधान दिवस : 52 शिकायती पत्रों में 23 का मौके पर हुआ निस्तारण

जिले के सभी थानों में आयोजित हुआ थाना समाधान दिवस

डीएम और एसपी ने नगर कोतवाली में सुनीं फरियादियों की समस्याएं

बांदा, के एस दुबे । गुनगुनी धूप के बीच शनिवार को जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी जे. रीभा और पुलिस अधीक्षक पलाश बसंल ने नगर कोतवाली में फरियादियों की समस्याएं सुनीं और निस्तारण के निर्देश मातहत अधिकारियों को दिए। जनपद के सभी थानो में आए 52 शिकायती पत्रों में 23 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों का निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंपा गया। जनपद के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा समस्त थानों में जनता की शिकायतें सुन उनका निस्तारण किया गया। थाना

नगर कोतवाली में फरियादियों की समस्याएं सुनते डीएम और एसपी।

समाधान दिवस पर जिलाधिकारी जे. रीभा व पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल द्वारा थाना कोतवाली नगर में जनता की शिकायतों को सुन उनके निस्तारण के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया। इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों पर पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जनसुनवाई की गई। जनता की शिकायतों व समस्याओं को सुन उनका निस्तारण किया गया। थाना समाधान दिवस पर जनपद में कुल 52 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 23 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि शेष शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए टीम का गठन किया गया। जिलाधिकारी और एसपी ने निर्देश दिए कि थाना दिवस में आई शिकायतों का गंभीरता के साथ निस्तारण किया जाए, इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए।


No comments:

Post a Comment