चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म स्मृति में चल रहे अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट सुभाष चैलेंज कप के ग्रुप सी का दूसरा लीग मैच सोमवार को सीतापुर (चित्रकूट) और ग्वालियर के बीच खेला गया।मैच का शुभारंभ दोनों टीमों के खिलाडियों का हाथ मिलवाकर कराया गया। सीतापुर (चित्रकूट) की टीम ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा निर्धारित 30 ओवर में नौ विकेट खो कर 202 रन बना कर 203 रनों का लक्ष्य ग्वालियर को दिया। सीतापुर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विशाल ने 27 गेंदों में 43 और ऋषभ ने 44 गेंदों में 50 रन बनाए। ग्वालियर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मंश ने छह ओवर में 16 रन देकर दो विकेट और गजेंद्र ने छह ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट लिए। 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्वालियर की टीम 26.3 ओवर में मात्र 143 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ग्वालियर की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे अभिषेक ने 25 गेंदों
में 29 और आदित्य ने 39 गेंदों में 24 रन बनाए। सीतापुर की तरफ से गेंदबाजी करने आए विशाल ने पांच ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट व सिद्धार्थ ने तीन ओवर में 11 रन देकर दो विकेट लिए। सीतापुर ने इस मुकाबले को 59 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच विशाल यादव को चुना गया। मैच के अंपायर समसुद्दीन खान व अनुराग, स्कोरर सौरभ नाहर व दीपक तथा कमेंट्रेटर लोकेश ठाकुर रहे। इस मौके पर पूर्व सपा जिलाध्यक्ष अनुज सिंह यादव, भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य सुशील कुमार सिंह, बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक रमाशंकर मिश्र, क्लब के एस.के. कमल, विजय भारद्वाज, इरफान खान, हिमांशु, करन पटेल, अनुराग आदि मौजूद रहे। ग्रुप सी क्वार्टर फाइनल मुकाबला मंगलवार को झांसी और सीतापुर के बीच खेला जाएगा।

No comments:
Post a Comment