Pages

Monday, January 5, 2026

कोटिया टीम ने डीएसपीपी कानपुर को 69 रनों से किया पराजित

डीएसपीपी कानपुर के सात बल्लेबाज नहीं पार कर सके दहाई अंक 

फतेहपुर, मो. शमशाद । मलवां ब्लॉक के रेवाड़ी चौराहे पर यूनिटी फ्रेंड ग्रुप द्वारा आयोजित विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को कोटिया टीम ने डीएसपीपी कानपुर के बीच 14 ओवरों का प्री क्वाटर मैच खेला गया जिसमे कोटिया टीम ने 14 ओवरों में 6 विकेट खोकर 130 रन बनाएं। शशांक ने 38 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाकर 50 रनों ताबड़तोड़ बैटिंग किया। संजीव ने 12 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाकर 21 रन बनाएं।

विजेता टीम के कप्तान को ट्राफी देते आयोजक।

डीएसपीपी कानपुर टीम की तरफ से जय ने तीन ओवरों में 35 रन देकर तीन विकेट, शरद ने दो ओवरों में 19 रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में उतरी डीएसपीपी कानपुर टीम के ओपनर बल्लेबाज ने बिना रन बनाएं अपना विकेट खो दिया। बैटिंग ज्यादा खास न होने के कारण डीएसपीपी कानपुर टीम नौ ओवरों में 62 रन बनाकर आल आउट हो गया। विश्वनाथ ने 11 गेंदों में तीन छक्के और एक चौका लगाकर सर्वाधिक 25 रन बनाएं। कोटिया टीम की तरफ से मुलायम ने तीन ओवरों 21 रन देकर 4 विकेट, रामू ने 2.3 ओवरों में 2 रन देकर 3 विकेट लिए। कोटिया टीम ने 69 रनों से डीएसपीपी कानपुर टीम को पराजित कर दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कोटिया टीम के खिलाड़ी रामू को दिया गया। इस मौके पर रजय सिंह, विधा प्रकाश अग्निहोत्री, शिवम पांडेय, शैलेन्द्र सिंह, प्रशांत पांडेय, सुमंत सिंह, पीयूष दीक्षित, प्रवीण अग्निहोत्री, मोहित पांडेय मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment