गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिए जाने के जिम्मेदारों को दिए निर्देश
शिवराजपुर गौशाला की व्यवस्थाओं का भी लिया जायजा
फतेहपुर, मो. शमशाद । जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने तहसील बिंदकी, ब्लॉक मलवां के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवराजपुर स्थित प्राचीन मन्दिर रसिक बिहारी लालजी महाराज एवं गिरधर गोपाल जी के दर्शन पूजन करने के पश्चात मंदिर परिसर का घूमकर स्थलीय जायजा लिया। साथ ही मन्दिर में बनी प्राचीन आकृतियों को भी देखा। पुरातत्व विभाग द्वारा 1.41 करोड़ की स्वीकृत धनराशि से कराए जा रहे मन्दिर के सौंदर्यीकरण कार्य को देखा। पुरातत्व विभाग के अधिशासी अभियंता से अभी तक कराए गए कार्यों की अद्यतन जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सौंदर्यीकरण का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से जल्द से जल्द कराया जाये। साथ ही नियमानुसार मन्दिर में बनी पुरानी संरचनाओं व कलाकृतियों को संरक्षित भी किया
![]() |
| मंदिर में किए जा रहे सौन्दर्यीकरण कार्य का जायजा लेते डीएम व सीडीओ। |
जाये। तत्पश्चात ग्राम गिरधर गोपाल नन्दी गौशाला शिवराजपुर का भी औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। मौके पर 428 गौवंश पाए गए। गौवंशो के भरण पोषण हेतु गौशाला में भूषा, पशुआहार, हरा चारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता पाई गई। उन्होंने गौशाला में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता, विजिटिंग रेजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर आदि को देखा जो अद्यतन पाए गए। डीएम ने प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी से कराए गए टीकाकरण और गौवंशो के स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी ली। साथ ही निर्देशित किया कि रोस्टर बनाकर साप्ताहिक निरीक्षण करे। उन्होंने गौवंशो को ठंड से बचाव हेतु की गई व्यवस्था को देखा और जानकारी भी की। पाया गया कि पर्याप्त मात्रा में काऊ कोट, तिरपाल, अलाव की व्यवस्था की गई है। खंड विकास अधिकारी मलवां ने बताया कि तीन बीघे में गौवंशो हेतु नेपियर घास उगाई गई है। उन्होंने नायब तहसीलदार बिन्दकी को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत में पशुचर, परती व नवीन परती की जमीन को चिन्हित कर ग्रामसभा को दी जाये ताकि गौवंशो हेतु और अधिक हरे चारे की व्यवस्था की जा सके। गौशाला के पास में मियावाकी पद्धति से कराए गए पौधरोपण को भी देखा और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर नायब तहसीलदार बिन्दकी, खंड विकास अधिकारी मलवां, पुरातत्व विभाग के अधिशाषी अभियंता, प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी, ग्राम प्रधान सहित संबंधित उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment