ओपनर शिवम की विस्फोटक पारी से लोकल प्राइड इलेवन पर मिली जीत
फतेहपुर, मो. शमशाद । मलवां विकास खंड के रेवाड़ी चौराहे पर यूनिटी फ्रेंड ग्रुप द्वारा आयोजित विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में रोमांचक मैच देखने को मिले। पहले क्वार्टर फाइनल में धुरंधर टीम ने लोकल प्राइड इलेवन को 5 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। मैच में लोकल प्राइड इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवरों में 111 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से बाबू ने मात्र 7 गेंदों में चार छक्कों की मदद से 25 रन बनाकर तेज शुरुआत दी। वहीं मोनू ने 16 रन बनाए, जबकि सचिन और पंकज ने 15-15 रनों का योगदान दिया। धुरंधर टीम की ओर से अल्फात ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अलावा शुभम और अर्जुन को 2-2 विकेट
![]() |
| खिलाड़ी को पुरस्कृत करते अतिथि। |
मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी धुरंधर टीम ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 13 ओवरों में ही 5 विकेट से मैच जीत लिया। टीम के ओपनर बल्लेबाज शिवम पांडेय ने 35 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 48 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वहीं रौनक ने 15 और रमन ने 16 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई। लोकल प्राइड इलेवन की ओर से बाबू ने 3 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि अजय, अंशु और मोनू को एक-एक सफलता मिली। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शिवम पांडेय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरे मैच में पिलखनी की जीत
टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में पिलखनी और रामपुर टीम आमने-सामने रहीं। पिलखनी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रामपुर टीम ने 13 ओवरों में 134 रन बनाए। रामपुर की ओर से विनीत ने 27 गेंदों में 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से 52 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा संदीप ने 12 और प्रवीण ने 16 रन बनाए। पिलखनी की ओर से लकी और राहुल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पिलखनी टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवरों में ही 3 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम की ओर से निखिल ने 51 रन, धोनी ने 21 रन और शिव सिंह ने 12 रनों का योगदान दिया। रामपुर की ओर से संदीप ने 3 ओवरों में 21 रन देकर 4 विकेट लिए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। शानदार प्रदर्शन के लिए पिलखनी टीम के निखिल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

No comments:
Post a Comment