अस्ती व मोहम्मदपुर नेवदा की टीम के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला
फतेहपुर, मो. शमशाद । थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एकारी ग्राम सभा में राही क्रिकेट प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ मोहम्मद आसिफ एडवोकेट ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी भव्य बना दिया। प्रतियोगिता के पहले मैच में अस्ती और मोहम्मदपुर नेवादा की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में अस्ती टीम के युवा क्रिकेटर अयान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 61 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। अयान के इस योगदान से टीम के प्रदर्शन में
![]() |
| क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करते मो0 आसिफ एडवोकेट। |
मजबूती आई और मैच में रोमांच बना रहा। उद्घाटन समारोह में विशेष रूप से गाजी अब्दुल रहमान गनी, सभासद धीरज कुमार, मोहम्मद फैजान, सलमान फैजान खान, जमील अहमद के अलावा अन्य नागरिक भी उपस्थित रहे। यह प्रतियोगिता ग्रामीण स्तर पर युवाओं में क्रिकेट के प्रति उत्साह बढ़ाने और खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। स्थानीय स्तर पर ऐसे आयोजन सामाजिक एकता और युवा ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में कई ग्राम सभाओं की टीमें भाग ले रही हैं और मैचों में उत्साह का माहौल बना हुआ है।

No comments:
Post a Comment