Pages

Wednesday, January 7, 2026

राइफल क्लब की नीलामी रोकने को सदर विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

बाँदा, के एस दुबे ।  सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री को भेजे अपने पत्र में कहा है कि शहर के मध्य में सबसे पुराना राइफल क्लब खेल मैदान स्थित है। इस मैदान में हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद्र, क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना, प्रवीण कुमार एवं आरपी सिंह जैसे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अपना खेल दिखा चुके हैं, लेकिन वर्तमान समय में बाँदा विकास प्राधिकरण द्वारा इसकी नीलामी की जा रही है, जिसके तहत नीलामी की तिथि 21 जनवरी निर्धारित है। उन्होंने कहा कि खेल मैदान को वर्ष 1902 में तत्कालीन जमीनदार द्वारा पुलिस परेड और खेल के उपयाेग के लिए


लीज पर दिया गया था। पुलिस लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात खेल मैदान का उपयोग जनपद के खिलाड़ियों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस ऐतिहासिक खेल मैदान में खेल प्रतियोगिताओं के अलावा धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के भी आयोजन होते रहते हैं, लेकिन इस खेल मैदान की नीलामी की सूचना से नगरवासियों में रोष व्याप्त है। अत: मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री से नीलामी प्रक्रिया को रोकने की माँग की है।


No comments:

Post a Comment