Pages

Friday, January 2, 2026

दो माह में लक्ष्य की आधी खरीद भी नहीं कर पाए धान केंद्र

नरैनी, के एस दुबे । धान क्रय केंद्र में दो माह में लक्ष्य की आधी खरीद भी नहीं हो सकी है। अभी तक सिर्फ 75 किसानों के धान की खरीद की गई है। चौबीस घंटों में फसल के भुगतान का दावा किया गया है।कस्बा के बाँदा मार्ग पर विपणन शाखा ने अपना क्रय केंद्र खोला है। यहां अपने धान की फसल बेचने आए रिसौरा गांव के किसान संतोष कुमार, जमवारा गांव के साजिद और खरौंच गांव के रमाकांत ने बताया कि अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद क्रय केंद्र में 4 दिन पहले अपना नाम लिखाया था। फोन पर सूचना मिलने पर शुक्रवार को उन्होंने अपना धान

धान खरीद केंद्र पर छन्ना लगाते कर्मचारी।

बेचा है। बताया कि पल्लेदारी के अलावा कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं दी है। केंद्र प्रभारी मुदस्सर बिन जाहिद ने बताया कि 15 हजार कुंतल गेंहू खरीद का लक्ष्य है। उन्होंने अभी तक 75 किसानों से 4 हजार 600 कुंतल धान की खरीद की है। बताया कि 50 किसानों के नाम रजिस्टर में दर्ज है। क्रमशः रोज 5 से 10 किसानों को बुलाकर तौल कराते हैं। उन्होंने बताया कि किसानों के बैंक खातों में खरीद के बाद 24 घण्टो में भुगतान भेजा जा रहा है। कस्बा में कुल तीन धान केंद्र खोले गए हैं, जिसमे विपणन शाखा के दो एक स्थान पर और यूपीपीएस का केंद्र मोतियारी मंडी में संचालित है।


No comments:

Post a Comment