फतेहपुर, मो. शमशाद । एक जनवरी से 31 जनवरी तक चलाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय स्थित टेस्टिंग ट्रैक पर ड्राइविंग टेस्ट देने आए नए अभ्यर्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई।
![]() |
| नए वाहन चालकों को शपथ दिलाते अधिकारी। |
उपस्थित अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। शपथ के दौरान हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, गलत दिशा में वाहन न चलाने, ओवरस्पीडिंग से बचने सहित अन्य यातायात नियमों के पालन पर विशेष जोर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। परिवहन विभाग का उद्देश्य है कि हर वाहन चालक नियमों के प्रति जागरूक हो और सुरक्षित यात्रा को प्राथमिकता दे। कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन/प्रशासन) प्रतीक मिश्रा, मोटर वाहन निरीक्षक कृष्णचंद्र सिंह सहित समस्त प्रवर्तन एवं कार्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

No comments:
Post a Comment