Pages

Sunday, January 4, 2026

रोटी बैंक टीम ने जरूरतमंदों को वितरित किए गर्म कपड़े और कंबल

तीन सैकड़ा से अधिक चहितारा गांव में किया गया वितरण

बांदा, के एस दुबे । बड़ोखर ब्लाक क्षेत्र के चहितारा गांव में रविवार को रोटी बैंक सोसाइटी के पदाधिकारियों ने जरूरतमंदों का गर्म कपड़ों के साथ ही कंबलों का वितरण किया। जरूरत की सामग्री पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान नजर आई। सोसइटी पदाधिकारियों का कहना है कि ठंड के मौसम में लोगों को बचाने के लिए जरूरत की सामगी का वितरण किया जाता है, ताकि लोगों को राहत मिल सके। प्रत्येक रविवार की तरह आज भी बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी के संरक्षक शेख़ सादी जमा और रोटी बैंक सोसाइटी के सह संरक्षक चन्द्रमौली भारद्वाज के संरक्षण में रोटी बैंक सोसाइटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम की अध्यक्षता में सोसाइटी अध्यक्ष रिज़वान की देखरेख में

चहितारा गांव में गर्म कपड़े और कंबल वितरित करते सोसाइटी पदाधिकारी।

चहितारा गांव में कैंप का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान ग्राम चहितारा कारेलाल प्रजापति भी इस दौरान मौजूद रहे। समाजसेवी अंजुम बानो अध्यापिका के द्वारा दान किये गए 20 कंबल और शहर के जिम्मेदार जागरूक लोगों के द्वारा दान में दिए गए गरम कपड़े,जूते चप्पल आदि का वितरण जरूरतमंद ग्रामीणों को किया गया। साथ ही ग्रामीणों को सर्पदंश, स्वास्थ्य,स्वच्छता, यातायात तथा उनके कानूनी अधिकारों के प्रति बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी की टीम के कार्यालय प्रभारी मोहम्मद शमीम और महिला महामंत्री रिया खान के द्वारा जागरूक किया गया। सदस्य निहाल खान ने सभी का आभार व्यक्त किया। उक्त कम्बल,कपड़े आदि पाकर ग्रामवासियों में अपार खुशी दिखाई दी सभी लोगों को दुआओं और आशीर्वाद से नवाजा उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोटी बैंक से शाखा प्रमुख खाईपार इरफान खान, उप शाखा प्रमुख छिप्तहरी अलीमुद्दीन,शहाना खान समाजसेवी ग्राम चहितारा महेश, राकेश कुमार, शिवनरेश तिवारी,कौशल, परदेसी लाल आदि पदाधिकारी , सदस्यों एवं समाजसेवियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।


No comments:

Post a Comment