जिला पंचायत सदस्य रिंकू लोहारी के सहयोग से लगी चौपाल
फतेहपुर, मो. शमशाद । प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित तेलियानी ब्लाक के अंतर्गत सदर विधानसभा 240 ग्राम सभा चक बरारी बिलंदा में आयोजित चौपाल में जिला पंचायत सदस्य व भारतीय जनता पार्टी के मंडल प्रभारी अजय सिंह रिंकू सिंह लोहारी ने सहभागिता करते हुए चौपाल में आए हुए सभी ग्राम वासियों को सरकार की लाभकारी नीतियों को बताया। उन्होने कहा कि मतदाता सूची में सभी लोगों का नाम जरूरी है।यही मतदाता सूची भविष्य में सभी चुनाव में काम आएगी। चौपाल में आए हुए ग्रामीणों को जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह रिंकू लोहारी ने मुख्यमंत्री बाल
![]() |
| ग्राम चौपाल में योजनाओं की जानकारी देते जिला पंचायत सदस्य रिंकू लोहारी। |
कल्याण योजना, राशन, पेंशन, आवास, शौचालय आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सरकार चौपाल लगाकर अपनी सभी योजनाओं को बिना किसी बिचौलिया के जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। ग्राम चौपाल में एडीओ समाज कल्याण संदीप श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान के अलावा मंडल प्रभारी बृजेश कुमार दुबे, राजू परिहार, सेक्टर संयोजक रामनरेश गुप्ता, पंचायत सेक्रेटरी विनीत सिंह उपस्थित रहे। श्री लोहरी ने बताया कि सरकर द्वारा प्रत्येक शुक्रवर को ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाता है। जिसमें गांव की समस्या गांव में ही हल की जाती है। ताकि गांव वासियों को अपने छोटे-छोटे काम राशन पेंशन आवास शौचालय मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना श्रम विभाग की योजना आदि लाभकारी योजनाओं के बारे में शहर मुख्यालय के चक्कर न काटना पड़े।

No comments:
Post a Comment