Pages

Thursday, January 1, 2026

गरीबों व जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल

बांदा, के एस दुबे । वर्तमान समय में पड़ रही जानलेवा कड़ाके की ठंड से गरीबों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से नव वर्ष पर कंबलों का वितरण किया गया। शहर के मोहल्ला मर्दन नाका स्थित नगर पालिका के बारात घर में सगठन द्वारा करीब एक सैकड़ा जरूरतमंदों व गरीबों को कम्बल का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इरफान उल्ला खां (उप जिलाधिकारी), एडीएम न्यायिक माया शंकर, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर प्रज्ञा प्रकाश, रंजीत कुमार, संगठन के संरक्षक डॉ. मोहम्मद रफीक, डॉक्टर शबाना रफीक, डॉ. हर्ष भार्गव, डॉ. सादी जमा ने

जरूरतमंदों को कंबल वितरित करते हुए लोग

संयुक्त रूप से कंबलों का वितरण किया। डिप्टी कलेक्टर एवं उपजिलाधिकारी ने सेवर्स ऑफ लाइफ के अध्यक्ष सलमान खान के कार्यों की सरहाना की। कम्बल वितरण के दौरान अध्यक्ष सलमान खान, हाजी जीशान उल हक, सुनील सक्सेना, डॉ. अरशद, अंसार सिद्दीकी, अब्दुल रहीम, मंतशा, शादाब अहमद, फरहान अली, इमरान अली, इरशाद हुसैन, मौलाना उमैर, जुगनू, रज्जाक आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment