Pages

Monday, January 5, 2026

ट्रैक्टर चोरी का खुलासा, पांच अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी के दो ट्रैक्टर, ट्राली व पांच मोबाइल बरामद

फतेहपुर, मो. शमशाद । थरियांव थाना पुलिस, इंटेलीजेंस विंग व एसओजी की संयुक्त टीम ने छह दिन पूर्व हुए ट्रैक्टर व ट्राली चोरी की घटना का अनावरण करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी के दो ट्रैक्टर-ट्राली समेत पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पकड़े गए चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि 29/30 दिसंबर 2025 की रात्रि थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सरांय शहीद खां बिलंदा बाजार से ट्रैक्टर ट्राली चोरी हुआ था। जिसका मुकदमा थरियांव थाने पर पंजीकृत किया गया था। इसी तरह 22 दिसंबर को खागा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उम्मेदपुर टेनी से भी ट्रैक्टर चोरी की घटना हुई थी। जिसका मुकदमा खागा कोतवाली पर पंजीकृत किया गया था। ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए एसपी ने पुलिस

पत्रकारों से वार्ता करते एएसपी महेन्द्र पाल सिंह एवं पीछे टीम की गिरफ्त में अभियुक्त।

टीम को निर्देशित किया था। थरियांव थाना पुलिस, इंटेलीजेंस विंग व एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान हाईवे किनारे हसवा कब्रिस्तान के पास से पांच चोरों आयु सिंह उर्फ अमित पुत्र शैलेश कुमार निवासी बरकतपुर थाना खागा, प्रदुम श्रीवास्तव पुत्र गृजेश निवासी गेंडूरी टीकर थाना असोथर, विकास यादव पुत्र छेदीलाल यादव निवासी ग्राम अजनई थाना खागा, शिवम पंडा पुत्र बृजेन्द्र कुमार निवासी कमासिन थाना कमासिन जनपद बांदा, हाल पता लोधीगंज चौराहा थाना कोतवाली सदर व गोविन्द यादव पुत्र ननका निवासी घनसूलपुर थाना राधानगर को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशानदेही पर चोरी के दो ट्रैक्टर, एक ट्रैक्टर ट्राली व पांच मोबाइल बरामद किए। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थरियांव थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक अरूण कुमार मौर्य, हेड कांस्टेबल उबैदउल्ला, कांस्टेबल राम उजागिर शुक्ला, अंकित यादव, एसओजी प्रभारी विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र कुशवाहा, कांस्टेबल अभिमन्यु सिंह पटेल, राहुल कुमार, अमन सिंह, बृजेश पाल, इंटेलीजेंस विंग प्रभारी विनोद मिश्रा, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, पंकज द्विवेदी, कांस्टेबल जय प्रकाश, विवेक सोलंकी, विकास व पवन शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment