Pages

Friday, January 9, 2026

नगर निगम के कर्मचारी संगठनों की हुई संयुक्त बैठक

कानपुर, प्रदीप शर्मा - नगर निगम के कर्मचारी संगठनों की शुक्रवार को मुख्यालय के सामने पार्क में सयुक्त रूप से बैठक हुई जिसमें नगर निगम प्रशासन द्वारा समुचित सफाई व्यवस्था एवं रविस विभाग गाडियां, कूड़ा कलेक्शन आदि निजीकरण व्यवस्था के तहत टेंडर आमंत्रित करने, सफाई कर्मचारियों की 5:00 बजे ड्यूटी एवं फेस अटेंडेंस और प्रत्येक माह में 5 तारीख को वेतन न मिलने आदि को लेकर कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का गठन किया गया जिसमें सभी संगठनों के अध्यक्ष/महामंत्री संयुक्त रूप से आंदोलन का संचालन करेंगे। संयोजक मंडल सदस्य रमाकांत मिश्रा ने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय हुआ की सर्वप्रथम नगर आयुक्त महोदय को मांगों के संबंधित ज्ञापन प्रेषित कर


वार्ता का समय मांगा जाएगा और विधिवत अपनी समस्याओं पर वार्ता करके समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता किशनलाल सुदर्शन तथा संचालन रमाकांत मिश्र ने किया। बैठक में मुख्य रूप से हरिओम वाल्मीकि,सी एल बड़ेल, मुन्ना हजारिया, उस्मान अली, राहुल भारती, पिंटू चौधरी, मोरध्वज वाल्मीकि, रमेश चंद्र शुक्ला, कमरुद्दीन, हरिशंकर शुक्ला, सुमिंद्र कुमार, आदेश शुक्ला, धीरज वाल्मीकि, नरेश सागर, मुकेश कुमार, जयपाल सिंह, सतीश कुमार, मुन्ना गंगोत्री आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment