Pages

Saturday, January 10, 2026

डेढ़ वर्षीय बेटे की गला दबाकर हत्या करने वाला पिता गिरफ्तार

विवाद के बाद पत्नी डेढ़ वर्ष से मायके में रह रही थी, पूरे परिवार को खत्म करना चाहता था आरोपी

बांदा, के एस दुबे । डेढ़ साल के मासूम बेटे की गला दबाकर हत्या करने बाद शव को नदी में फेंकने वाले कातिल पिता को पुलिस ने जेल भेज दिया है। फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के धनुहन डेरा निवासी राजेंद्र, का पत्नी शारदा से काफी समय से आपस मे विवाद चल रहा था। विवाद के बाद पत्नी अपने मायका पैलानी थाना क्षेत्र के पचकौरी गांव में रह रही थी। विगत 7 जनवरी को राजेन्द्र पत्नी से मिलने ससुराल आया था। देर रात जब पत्नी सो गई। तब राजेंद्र चुपके से अपने डेढ़ वर्षीय बेटे कार्तिक को उठाकर घर से बाहर ले गया। घर से बाहर ले जाने के बाद यमुना नदी के किनारे पहुंचकर उसने बेरहमी से बेटे का गला घोंट दिया। इसके बाद शव को नाव में रखकर यमुना नदी

आरोपी पिता को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस।

की बीच धारा में फेंककर फरार हो गया। सुबह जब शारदा की नींद खुली तो उसने अपने पति और बेटे को घर पर नहीं पाया। तब परिवार वालों के साथ खोजबीन शुरू की गई। मासूम के नाना रामसफल, मामा दिलीप और अन्य ग्रामीणों ने तीन दिनों तक यमुना नदी के किनारे और आसपास के इलाकों में बच्चे की तलाश करते रहे। ससुरालीजन राजेंद्र के घर भी पहुंचे लेकिन वह वहां भी नहीं मिला। शुक्रवार को जब राजेंद्र के अपने गांव पहुंचने की सूचना मिली, तो ससुरालीजन उससे मिलने पहुंचे और पूछताछ शुरू की। बढ़ते दबाव के चलते राजेंद्र ने बेटे की हत्या की कबूली। राजेंद्र के साले दिलीप ने पैलानी पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और अपने साथ थाने लिवा गई। परिजनों के मुताबिक राजेन्द्र अक्सर कहता रहता था कि वह पूरे परिवार को खत्म कर देगा। इसी डर से शारदा पिछले डेढ़ वर्ष से मायके में रह रही थी। थाना प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि आरोपी पिता को गिरफ्तार करने के बाद उसे शनिवार को जेल भेज दिया गया है। वहीं बच्चे का शव पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर सकी है, उसकी तलाश की जा रही है।


No comments:

Post a Comment