स्वामी जी के आदर्शों का विश्व में एक स्थान : लोहारी
फतेहपुर, मो. शमशाद । स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती के उपलक्ष में बजरंगापुर में आयोजित टूर्नामेंट में भारतीय जनता पार्टी के मंडल प्रभारी एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी ने पहुंचकर टूर्नामेंट के सभी युवा खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन करते हुए स्वामी विवेकानंद जी के चरित्र के बारे में अवगत कराया। कहा कि स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरक हैं। विवेकानंद जी ने कहा था कि जो भी लक्ष्य बनाया हो वह जब तक पूरा न हो उसमें लगे रहिए।
![]() |
| कार्यक्रम को संबोधित करते जिला पंचायत सदस्य रिंकू लोहारी। |
बजरंगापुर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में खेल रहे सभी खिलाड़ियों को रिंकू सिंह लोहारी ने इनाम देकर उत्साहवर्धन किया। जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों का विश्व में एक स्थान है। भारत के सभी नवयुवक साथी उनका अनुसरण करते हुए भारत देश को 2047 में विकसित देश बनाने में पूरा सहयोग कर रहे हैं। चाहे शिक्षा हो विज्ञान हो, रक्षा हो, सामाजिक कार्यों में युवा लगातार भाग लेकर भारत देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश व जनपद के सभी युवा आगे बढ़ रहे हैं। क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक बजरंगापुर के अरविंद, ग्राम प्रधान आदि सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।

No comments:
Post a Comment