जिला अस्पताल व बस स्टाप के अस्थाई रैन बसेरे में खामियां
फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले में इन दिनों धुरंधर सर्दी का कहर जारी है। शीतलहर के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं, जबकि राहगीर और जरूरतमंद ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं हालांकि, नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर जलाए जा रहे जो राहगीरों के लिए बेमकसद साबित हो रहे हैं। जिम्मेदार कर्मचारियों की लापरवाही के चलते अधिकांश अलाव दिन भर ठंडे पड़े रहते हैं, जिससे राहगीरों को ठंड से जूझना पड़ रहा है। नगर पालिका द्वारा शहर के कई प्रमुख स्थानों ज्वालागंज बस स्टॉप और जिला अस्पताल के पास बनाए गए रैन बसेरों में भी पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं दिख रही हैं। इन जगहों पर दिन में भी अलाव नहीं जलाए जा रहे हैं। अलाव की जिम्मेदारी संभालने वाला कर्मचारी चौराहों या अलाव स्थलों के आसपास नजर नहीं आते। देर
![]() |
| ठण्डे पड़े अलाव का दृश्य। |
शाम एक कर्मचारी लकड़ियां डालकर अलाव जलाता है, लेकिन जरूरत के मुताबिक लकड़ियां नहीं डाली जातीं जिससे कुछ ही घंटों में अलाव ठंडा पड़ जाता है। जिम्मेदार अधिकारी भले ही निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के ठीक-ठाक होने का दावा कर रहे हों, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। इस बीच नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य एडवोकेट और अधिशाषी अधिकारी रविंद्र कुमार लगातार शहर के विभिन्न मार्गों पर निकलकर अलाव एवं रैन बसेरों का निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं। वे लोगों को ठंड से बचाव के निर्देश दे रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कड़ाके की सर्दी में नगर पालिका की व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं। जरूरतमंदों को ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है।

No comments:
Post a Comment