Pages

Monday, January 5, 2026

सहायक लिपिक की बर्खास्तगी को समाप्त किए जाने की मांग

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने डीआईओएस को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । महात्मा गांधी इंटर कालेज जोनिहां के सहायक लिपिक शर्मादीन को सेवानिवृत्त होने के पांच दिन पूर्व अवैधानिक रूप से की गई बर्खास्तगी को समाप्त किए जाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा। डीआईओएस को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि सहायक लिपिक शर्मादीन 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले थे। सेवानिवृत्त देयकों के भुगतान कराए जाने हेतु प्रधानाचार्य द्वारा मांगी गई बड़ी धनराशि न देने पर सेवानिवृत्त के पांच दिन पूर्व इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम में वर्णित नियमावली के विपरीत सीधे सेवा से विमुक्त कर दिया गया, जबकि उक्त सहायक लिपिक ने ईमानदारी और

बर्खास्त सहायक लिपिक।

निष्ठा के साथ विद्यालय की सेवा की है। विद्यालय के प्रधानाचार्य कूटरचना करने तथ्यों का गोपन करने व प्रबंध समिति को गुमराह करके कार्यरत शिक्षक व कर्मचारियों के विरूद्ध अवैधानिक कार्रवाई कराए जाने में निपुण हैं। ज्ञापन में बताया गया कि प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार चौधरी ने विद्यालय की 54000 रूपए की धनराशि का भी गबन किया है। जिसको विभाग ने प्रमाणित भी किया है। संघ ने डीआईओएस से मांग किया कि सहायक लिपिक के विरूद्ध की गई अवैधानिक कार्रवाई को निरस्त करते हुए संबंधित कर्मचारी के सेवानिवृत्त देयकों, एसीपी अवशेष के भुगतान करवाया जाए। 


No comments:

Post a Comment